Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर सूखे पेड़ों से मंडरा रहा खतरा

Published

on

वन विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में दहशत, आंधी-पानी में बढ़ी हादसे की आशंका

गाजीपुर। जिले के गाजीपुर-जलालाबाद-सिखड़ी मार्ग समेत आजमगढ़ मुख्य हाईवे पर सैकड़ों सूखे और कमजोर पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं। करीब 10 से 15 किलोमीटर के इस मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ये जर्जर पेड़ न सिर्फ आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, बल्कि जानमाल को भी खतरे में डाल रहे हैं।

इस महत्वपूर्ण मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन—जिनमें स्कूल बसें, एंबुलेंस और मालवाहक शामिल हैं आवागमन करते हैं। तेज हवा या बारिश के दौरान इन पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है। कई बार ये पेड़ हाई वोल्टेज बिजली की तारों पर गिरकर विद्युत आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न कर चुके हैं।

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने बार-बार वन विभाग से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़क किनारे बसे दुकानदार और राहगीर हमेशा आशंकित रहते हैं, खासकर मौसम खराब होने पर।

इस संबंध में वन विभाग के दरोगा अमरनाथ कुमार का कहना है कि सूखे पेड़ों को हटाने का अधिकार केवल वन निगम के पास है। वन विभाग चाहकर भी सीधे तौर पर इसमें कार्रवाई नहीं कर सकता। परंतु वन निगम की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है।

ग्रामीणों की मांग है कि दुर्घटना होने से पहले संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई कर इन पेड़ों को हटाए और मार्ग को सुरक्षित बनाए। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा हादसा होना तय है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa