गाजीपुर
कासिमाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े पांच वांछित अभियुक्त

गाजीपुर। जनपद की कासिमाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत रविवार को थाना कासिमाबाद पुलिस टीम ने गंभीर धाराओं से सम्बन्धित मु0अ0सं0 186/2025 में वांछित चार पुरुष अभियुक्तों एवं एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही को उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह तथा महिला कांस्टेबल शिवानी तिवारी की टीम ने अंजाम दिया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी बहादुरगंज बस स्टैंड के पास से की गई। सभी अभियुक्त बीएनएस की धारा 109(1), 191(2), 115(2), 352, 351(3), 333, 324(4) के तहत पंजीकृत मामले में वांछित थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में लालबाबू मौर्या, अजय मौर्या, शशिकला मौर्या, अर्जुन राजभर (सभी निवासी बंकाखास, थाना कासिमाबाद) तथा रामबली राजभर (निवासी बहादुरगंज, चंडिका स्थान) शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।