वाराणसी
कार सवार बदमाशों ने दो भाइयों को पीटकर लूटी बाइक और नकदी

वाराणसी। नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कार सवार बदमाशों ने दो बाइक सवार भाइयों पर हमला कर दिया। खुद को फाइनेंसर बताने वाले बदमाशों ने दोनों भाइयों को अगवा कर पास के एक परिसर में ले जाकर जमकर पिटाई की और 4500 रुपये नकद व बाइक लूटकर फरार हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक, लोहता धमरिया निवासी जमील हाशमी व उनके भाई हसनैन हाशमी शुक्रवार की शाम को किसी कार्यवश कछवारोड गये थे। लौटते समय जैसे ही वे रूपापुर गांव के पास पहुंचे, बिना नंबर प्लेट की एक कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। कार सवार बदमाशों ने खुद को फाइनेंसर बताते हुए ऑफिस चलने का झांसा दिया और दोनों को पास के बाउंड्रीवॉल से घिरे एक परिसर में ले गये, जहां लात-घूंसों से उनकी पिटाई की गई।
हमले के बाद आरोपियों ने हसनैन की जेब से 4500 रुपये नकद निकाले और उनकी अपाचे बाइक लेकर मौके से फरार हो गये। पीड़ित भाइयों ने तत्काल पीआरवी-112 को सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग निकले।
घटना के बाद दोनों पीड़ित मिर्जामुराद थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। मामले की पुष्टि करते हुए हल्का इंचार्ज महेंद्र सरोज ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।