Connect with us

वाराणसी

आग लगने से रोडवेज की अनुबंधित बस जलकर खाक

Published

on

वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर चोलापुर के पास हादसा

वाराणसी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आजमगढ़ से आ रही एक अनुबंधित बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में सवार 45 यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के चलते हाईवे पर जाम लग गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही थी। रास्ते में भीषण गर्मी के चलते बस का इंजन गर्म हो गया। चालक ने तत्काल इस स्थिति की जानकारी परिचालक को दी। सतर्कता बरतते हुए परिचालक ने यात्रियों को बस से उतरने की सलाह दी। इसी बीच अचानक बस में आग लग गई।

Advertisement

यात्रियों ने बिना देरी किए बस से कूदकर जान बचाई। हालांकि, एक यात्री का बैग बस में ही छूट गया जो जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर थाने की फायर ब्रिगेड और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। चोलापुर थाना प्रभारी दरोगा चंदन चौरसिया ने बताया कि किसी भी यात्री को शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है।

चालक और परिचालक के अनुसार, आग लगने का कारण इंजन का अत्यधिक गर्म होना और वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa