वाराणसी
अपर पुलिस आयुक्त के औचक निरीक्षण में नदारद मिले ट्रैफिक पुलिसकर्मी

वाराणसी। कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत को परखने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को वाराणसी शहर के कई संवेदनशील इलाकों का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से हुई, जो दालमंडी, बुलानाला, मैदागिन चौराहा, लोहटिया तिराहा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर चौराहा होते हुए तेलियाबाग तिराहा तक चला।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने प्रत्येक स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया। बेतरतीब खड़े वाहनों और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर उन्होंने संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि विधिक कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए।
इस दौरान डॉ. चन्नप्पा ने थाना शिवपुर अंतर्गत गिलट बाजार तिराहा और बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ चौराहे का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। हरहुआ चौराहे पर यातायात पुलिस लाइन से कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं पाया गया। मौके पर केवल तीन होमगार्ड और चौकी प्रभारी अपने दल के साथ यातायात संचालन में लगे मिले। पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए, उनके विरुद्ध गैरहाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित संबंधित चौकियों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. चन्नप्पा का यह पैदल निरीक्षण अभियान न केवल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा थी, बल्कि इसे कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।