मिर्ज़ापुर
अदलहाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लीटर देशी शराब के साथ छह गिरफ्तार

नारायणपुर (मिर्जापुर)। शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अदलहाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें झारखंड के गुमला जिले के बेलगांव डुमरी निवासी रविंद्र चिक और उनकी पत्नी संगीता, रांची के बीरमकेल, लापुंग निवासी बजरंग बड़ाईक व उनकी पत्नी कविता, तथा लोहरदगा जिले के मुरकी सेन्हा निवासी संतराज बड़ाइक और हिरइन को पकड़ा गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियां पिपिया, यूरिया और भट्ठी भी बरामद की गईं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई आरंभ कर दी है। मामले की जांच जारी है।