नगर परिक्रमा
वाराणसी शहर में एक और नया थाना के सृजन पर कार्य शुरु
वाराणसी। शहर में कानून व्यवस्था चुस्त रखने के लिए एक और नए थाने को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। जो शिवपुर और कैंट थाना के कुछ इलाकों को लेकर बनाया जाएगा। ये वाराणसी शहर का 20वां थाना होगा। नये थाने को बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय लखनऊ और गृह विभाग से सहमति मिल चुकी है।
इसके पहले दो और नए थाना रोडवेज और बजरडीहा पर काम काफी आगे तक बढ़ चुका है । वाराणसी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने प्रस्ताव तैयार करने के टास्क को 14 दिन में पूरा करने के लिए समिति को निर्देश दिया है।
पोलिसिंग की व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए और धरातल पर जनता को आसानी से अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक और नए थाने के सृजन पर कार्य शुरू हो चुका है ।
वाराणसी कमिश्नरेट के मौजूदा थाने – चितईपुर, लंका, रामनगर, भेलूपुर, लक्सा, दशाश्वमेध, चौक, कोतवाली, आदमपुर, जैतपुरा, चेतगंज, सिगरा, मंडुआडीह, कैंट, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर।