पूर्वांचल
सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट देने पर अखिलेश ने भाजपा से क्यों कहा- ‘मैं आपका शुक्रगुजार हूं’

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा तंज करते हुए कहा, ‘मैं आपका शुक्रगुजार हूं।’ अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर की जनता से पहले इनकी पार्टी ने ही इनको वापस घर भेज दिया है।
सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है। उन्हें घर जाने पर बहुत-बहुत बधाई।
अखिलेश ने कहा कि दरअसल इनको टिकट मिली नहीं है, इनकी वापसी की टिकट कट गई है। कहा कि वो (योगी आदित्यनाथ) भाजपा के सदस्य नहीं है इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है। जो सीएम गोरखपुर में मेट्रो न चला पाएं हो, सीवर लाइन न बिछा पाए हों, जिसने बिजली महंगा कर दिया है, जनता उसे क्या उम्मीद करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब में भाजपा के किसी भी विधायक को अपनी पार्टी में नहीं लूंगा। वो जितने को चाहे टिकट काट सकते है। मंत्रियों को भी नहीं लिया जाएगा..वो किसी के भी टिकट काट सकते है।