वाराणसी
बरेका में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बनारस रेल इंजन कारखाना सतर्कता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार से 01 नवम्बर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बनारस रेल इंजन कारखाना में विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिताओ, सतर्कता के प्रति जागरूकता से संबंधित डिबेट और चर्चा का आयोजन किया गया I
इसी क्रम में सबसे पहले बरेका कारखाना परिसर में डिपो के मीटिंग हाल में “सतर्कता निवारक और सामान्य अनियमितताओं” के विषय पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य चर्चा की गई I कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने भ्रष्टाचार निवारण के मुद्दों पर गंभीरता से प्रकाश डाला I कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आर. के. सिंह ने किया I सेमिनार में बड़ी संख्या में अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
एक अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय सं. 4 में छात्रों के मध्य एक डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I साथ ही रेलवे में सतर्कता जागरूकता से संबंधित एक ऑनलाइन क्विज का भी आयोजन किया गया I