वाराणसी
Varanasi Traffic News: 10 से ज्यादा चालान वाले 400 वाहनों की आरसी होगी रद्द, नोटिस जारी

वाराणसी। शहर में बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 400 वाहनों की सूची तैयार कर ली है, जिनके 10 से ज्यादा चालान काटे गए हैं। इन सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रद्द करने की सिफारिश आरटीओ से की गई है। बता दें कि पहले चरण में 50 वाहनों की RC पहले ही निरस्त की जा चुकी है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, अब तक कुल 3600 ऐसे वाहन चिह्नित किए गए हैं जिन पर बार-बार नियम उल्लंघन का आरोप है। इनमें से 1200 वाहन मालिकों को नोटिस भी भेजा गया है। विभाग का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोग सजग बनें और नियमों का पालन करें।
प्रक्रिया पूरी होते ही जिन वाहनों की RC रद्द होगी, उनका संचालन कानूनी रूप से पूरी तरह बंद माना जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।