वाराणसी
वाराणसी: व्यवसायी से 5 हजार घूस लेने का आरोपी दरोगा बर्खास्त
वाराणसी । तीन साल पूर्व सिगरा थाना के सोनिया चौकी प्रभारी रहे महेश सिंह को व्यवसायी से पांच हजार रुपये घूस लेने के मामले में पद से बर्खास्त (पदच्युत )कर दिया गया। महेश सिंह की तैनाती फिलहाल जौनपुर में थी। कबीरचौरा निवासी राजकुमार गुप्ता ने धोखाधड़ी मामले में सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया चौकी इंचार्ज महेश सिंह के पास गए तो पैसे की मांग की गई। कई बार पैसे की मांग होने से परेशान होकर राजकुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की ट्रैप टीम ने 5 हजार रुपये देकर राजकुमार को सोनिया चौकी पर भेजा। जहां नोटों को थामते ही चौकी इंचार्ज महेश सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। कैंट थाने में दरोगा महेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर पुलिस आयुक्त ने महेश सिंह को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। आदेश की प्रति जौनपुर पुलिस अधीक्षक को भी भेज दी गई है। अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पुलिस जैसे अनुशासित बल का हिस्सा होने के बावजूद अपचारी उप निरीक्षक का यह कृत्य पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने और भ्रष्ट आचरण से पुलिस बल की आम जनता में विश्वसनीयता कम करने का परिचायक है। यदि ऐसे दरोगा को पुलिस बल में बनाए रखा जाता है तो इसका कुप्रभाव अन्य पुलिसकर्मियों पर पडे़गा। साथ ही समाज में गलत संदेश जाएगा। वहीं उप निरीक्षक द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण आधारहीन, बलहीन, असत्य, निराधार होने के कारण स्वीकार योग्य नहीं है।