नगर परिक्रमा
वाराणसी:पथ विक्रेताओं के उत्थान हेतु संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
वाराणसी। बुधवार को पुराना पुल पर भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी के कार्यालय पर पथ विक्रेताओं के उत्थान हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मनीष पांडे -प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी , विशिष्ट अतिथि शंकर यादव निरीक्षक श्रम विभाग, ब्रृजेश चौरसिया (महानगर मंत्री भाजपा), अमित जायसवाल (नामित पार्षद), राजन गुप्ता (काशी महानगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद), कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (कुल्लू ) ने किया।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने संस्था की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पथ विक्रेताओं के हित में जो कार्य किया जा रहा है। वह अत्यंत प्रशंसनीय है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना वह उनको अपने हित की योजनाओं के प्रति जागरूक करना ही संस्था का मुख्य उद्देश है। संगोष्ठी में भारत सरकार द्वारा जारी असंगठित मजदूर (पथ विक्रेताओ ) के हित में जारी किए गए ई श्रम कार्ड जो संस्था द्वारा सैकड़ों पथ विक्रेताओ का शिविर लगाकर बनाए गए थे। उनका भी वितरण किया गया है । व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ ले चुके पथ विक्रेताओं को शासन द्वारा जारी सर्टिफिकेट्स का भी वितरण किया गया है। इसी क्रम में खाद्य विभाग द्वारा फूड लाइसेंस सर्टिफिकेट संस्था के उपाध्यक्ष रोशन अग्रहरि द्वारा निशुल्क बनाकर वेन्डरो को वितरित किया गया। संस्था द्वारा अपने 20 बाजारों के अध्यक्षों की घोषणा की गई व उन्हें संस्था का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी का संचालन संस्थापक/ संयोजक आशीष कुमार गुप्ता व अध्यक्ष बाकें लाल ने किया।
संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोशन अग्रहरि , लक्खू सोनकर ,गुड्डू चौहान ,मंगल सिंह , सीमा पांडे ,भोला राजभर, भैया लाल राजभर ,चंद्रमा राजभर, प्रदीप गुप्ता ,रमेश मौर्य, दिनेश अग्रवाल, देवेंद्र शाह, रामजी राजभर, अनिल राजभर, रमेश राजभर ,प्रमोद राजभर, अमरनाथ राजभर,तेजा राजभर, सूरज सोनकर इत्यादि लोग उपस्थित थे।