वाराणसी
वाराणसी: घरेलू कलह में स्नातक की छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, नहीं मिला शव
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के खरदहा गांव निवासी स्नातक तृतीय वर्ष की एक छात्रा शुक्रवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर नियार वनस्पति पुल से गोमती नदी में कूद गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के खरदहा गांव निवासी बीए तृतीय की छात्रा अर्चना राजभर पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय में पढ़ती थी। शुक्रवार सुबह वो साइकिल से कॉलेज के लिए निकली। अजगरा चौकी अंतर्गत नियार वनस्पति पुल पर पहुंची तो एक राहगीर से मोबाइल की मांग की। मना करने पर छात्रा साइकिल को गोमती के किनारे छोड़कर बीच नदी में छलांग लगा दी।
वहीं मौके पर मौजूद सुजीत और सूरज तिवारी भी छात्रा को बचाने के लिए गोमती में छलांग लगी दी। मगर, काफी प्रयास के बाद भी दोनों छात्रा नदी की तेज धारा में बह गई। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के माता-पिता रो-रोकर बेहाल थे। मां बार-बार कह रही थी कि घर में विवाद नहीं होता तो मेरी पुत्री आत्महत्या नहीं करती।