अपराध
वाराणसी: आया था करने जहरखुरानी का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर थाना सारनाथ पुलिस टीम ने यात्रियों/राहगीरों को उनके खाने पीने के सामान मे नशीला पाउडर मिला कर सामान चोरी करने वाले अभियुक्त मनोज राजभर पुत्र नथुनी राजभर निवासी हीरामनपुर थाना सारनाथ को सारनाथ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 105 ग्राम नशीला पाउडर नाजायज एवं 440 रुपए नगद बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त मनोज ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में चढकर यात्रियों में घुल-मिल कर उनके खाने-पीने वाले सामानों में नशीला पाउडर मिला देता था। यात्रियों के बेहोश हो जाने पर उनका सामान चोरी कर भाग जाता था। शुक्रवार को भी वह सारनाथ रेलवे स्टेशन पर चोरी एवं जहर खुरानी करने के लिए आया था, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
उक्त गिरफ़्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा मु.अ.स. 396/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मो. अहमद, का. संतोष कुमार यादव शामिल रहे।