गांव की चिट्ठी
वाराणसी : अवैध तरीके से डीजल-पेट्रोल की बिक्री पर पंप सीज
वाराणसी : सदर तहसील के राजपुर गांव में अवैध ढंग से रिटेल आउटलेट स्थापित कर डीजल-पेट्रोल की बिक्री करने के आरोप में जिला पूर्ति कार्यालय ने राजपुर स्थित विश्वनाथ बायो फिलिंग स्टेशन को सील कर दिया है। इसके साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि अवैध तरीके से डीजल, पेट्रोल बेचने की शिकायत के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गुलाब चंद, राजीव कुमार, पूर्ति निरीक्षक उदय राज और इंडियन आयल कार्पोरेशन के विक्रय प्रबंधक की टीम फिलिंग स्टेशन पर औचक निरीक्षण करने पहुंची।
यहां रिटेल आउटलेट पर डीजल, पेट्रोल का एक-एक भूमिगत टैंक मिला, जिसमें ऑयल भी भरा था। उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मौके पर डीजल, पेट्रोल के परीक्षण के लिए उसका भी नमूना लिया गया। आसपास के लोगों ने भी पूछने पर बताया कि यहां डीजल, पेट्रोल की बिक्री होती है। यहीं नहीं फर्म के प्रोपराइटर सोनू वर्मा से पूछने पर वह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। साथ ही जिलाधिकारी की ओर से निर्गत होने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र, डीजल विक्रय के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत लाइसेंस की प्रति आदि कागजात भी नहीं दिखाया जा सका। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन टीम ने विश्वनाथ बायो फिलिंग स्टेशन को सील कर दिया है।