पूर्वांचल
लौह पुरुष श्रद्धेयसरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर दीपांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

राष्ट्रवादी चिंतक मंच के तत्वधान में राष्ट्र पुरुष लौह पुरुष श्रद्धेयसरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती समारोह पर आज दिनांक 31.10.21,दिन रविवार को सुबह ठीक 9 बजे पटेल चौराहा (काशी विद्यापीठ) दीपांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार आर्य (काशी अग्रहरी वैश्य समाज उपाध्यक्ष), अध्यक्षता राम किशन जी लोकतन्त्र रक्षक सेनानी ने की। संचालन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट दीवानी , बिनोद गुप्त जी पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल संगतानी जी आरएसएस संघ चालक, वरिष्ठ समाज सेवी राजेश राय जी,सज्जन कुमार सीए वरिष्ठ समाज सेवी, नंदलाल ललवानी, आयुष गुप्त, गोविन्द खन्ना, कुलजीत यादव, रवि सरोज आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।संस्था के संस्थापक संयोजक रामकुमार गुप्त सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रवादी चिंतक मंच ने बताया की पटेल जी ने जूनागढ़ व हैदराबाद को भारत राष्ट्र में शामिल कराया। प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। संघ के श्रद्धेय गुरु जी से अच्छे संबंध थे। आज के पीढ़ी के नौजवानों को सीख लेना चाहिए हमारे पटेल जी के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। आज पूरा विश्व जंयती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है।