वाराणसी
क्वींस कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न
वाराणसी।रविवार को क्वींस कॉलेज प्रांगण में कॉलेज के पुरातन छात्रों का 14 वां वार्षिक सम्मिलन कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्षों के पुरातन विद्यार्थी उपस्थित रहे और ऑनलाइन मोड में भी जुड़े रहे। कार्यक्रम में कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ गंगाधर राय का सम्मान किया गया । साथ ही कॉलेज के प्राचीन छात्र डॉ विश्वेश्वर शुक्ला का कोविड के दौरान उनकी समर्पित कर्तव्यनिष्ठा के लिए एवं समाज के एक निःस्वार्थ समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश आर्य को तकरीबन 140 बार रक्त एवं प्लटेलटेस दान करने के लिए सम्मानित किया गया । उपस्थित सबसे पुरातन छात्र 1967 वर्ष के श्री वी पी पांडेय एवं श्री जे आलम को भी सम्मानित किया गया। पुरातन छात्र परिषद ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय आए विद्यार्थियों को परितोषिक तथा प्रथम आए छात्र को ब्लेजर देकर सम्मानित किया। परिषद द्वारा आयोजित निबंध, भाषण एवं खेल प्रतियोगिता के छात्रों को परितोषिक, मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के NCC के छात्रों तथा मण्डल स्तरीय नाटक प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद ने सेवानिवृत्त अध्यापकों एवं वर्तमान अध्यापकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्राचीन छात्रों का परिचय का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस समागम में प्राचीन छात्र प्रो. प्रदीप मिश्रा, प्रो. राजीव भाटला, डॉ. अशोक पाण्डेय, डॉ. अजय पाण्डेय, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, सुनील सिंह, डॉ. राम मूर्ति सिंह, डॉ. धीरेन्द्र मोहन गुप्ता, प्रमोद पाण्डेय, कमल श्रीवास्तव, डॉ. धर्मजंग, प्रवीण पाठक, नितिन द्विवेदी, रजनीश कनौजिया, डॉ. मुकेश उपाध्याय, डॉ. अमिताभ पाण्डेय, योगेश श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह, संजीव त्रिपाठी, धीरेंद्र झा, डॉ. आनंद पाण्डेय, डॉ. बी. के. मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में पुरातन छात्र उपस्थित थे।