गाजीपुर
NH 124D ग्रामवासियों के लिए बना अभिशाप
गाजीपुर। जखनिया ब्लॉक अंतर्गत मोलनापुर उर्फ तालगांव में निर्माणाधीन NH 124D हाईवे ग्रामीणों के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का कारण बनता जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र में हाईवे निर्माण के दौरान मात्र एक सिंगल पुलिया डाले जाने से जल निकासी में गंभीर बाधा उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे भविष्य में गांव को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2005 और 2019 में आई बाढ़ के दौरान सड़क के ऊपर 7 से 10 फीट तक पानी भर गया था, जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। वर्ष 2005 की बाढ़ में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है, जिसे ग्रामीण आज तक नहीं भूल पाए हैं। मौके पर मौजूद प्रमोद यादव, तेजनारायन यादव व आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले समय में ग्रामवासियों व किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी।
