Connect with us

बड़ी खबरें

बनारस रेल इंजन कारखाना में हर्षोल्लास के साथ माना ‘राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह’

Published

on

वाराणसी। सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर रविवार को बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुरे दिन मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें ‘Run for Unity’, ‘साईकिल रैली’, मार्च पास्ट एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह इत्याादि। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय ने ‘Run for Unity’ को प्रात: 07:00 बजे सूर्य सरोवर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बरेका इण्टर कॉलेज चौराहा, जलालीपट्टी पहाड़ी गेट, कन्दवा गेट होते हुए पुन: सूर्य सरोवर पर समाप्त हुई।

राष्ट्रीय एकता दौड़ में प्रमुख रूप से भाग लेने वालों में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अवैतनिक अध्यक्ष खेलकूद संघ बरेका प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय एवं अवैतनिक महासचिव खेलकूद संघ बरेका मनोज कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्याम बाबू, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर बीएल नाग, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी पीयूष मिंज, सहायक खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, कर्मचारी परिषद के सदस्य गण, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस दौड़ को पूरा करने के दौरान धावकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद भारत माता की जय जैसे गगनचुंबी नारों से सम्पूर्ण बरेका परिसर को गुंजयामान कर दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page