पूर्वांचल
जन्मदिन पर मायावती ने 53 सीटों पर जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। शनिवार 15 जनवरी को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है। शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा।
मायावती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के शासनकाल काल तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी। इस दौरान मायावती ने फिर एक बार साफ किया कि बसपा किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं करने जा रही है। अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है हमारा गठबंधन सर्व समाज से है।
शामली जिले की कैराना सीट से राजेंद्र सिंह उपाध्याय, शामली सीट से ब्रिजेंद्र मलिक। बुलंदशहर जिले की सिकंद्राबाद सीट से चौधरी मनवीर सिंह, स्याना सीट से सुनील भारद्वाज, अनूपशहर सीट से रामेश्वर सिंह लोधी, डिबाई से करनपाल सिंह उर्फ केपी सिंह, शिकारपुर से मोहम्मद रफीक फड्डा, खुर्जा (एससी) विनोद कुमार जाटव। हापुड़ जिले की धौलाना सीट से वासिद प्रधान, हापुड (एससी) मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू। गौतम बुद्ध नगर जिले की नोएडा सीट से कृपाराम शर्मा, दादरी से मनवीर सिंह भाटी, जेवर सीट से नरेंद्र भाटी डाडा। अलीगढ़ जिले की खैर सीट से प्रेमपाल सिंह जाटव, बरौली से नरेंद्र शर्मा, अतरौली से ओमवीर सिंह, धर्रा से तिलक राज यादव, कोल से मोहम्मद बिलाल, अलीगढ़ से रजिया खान, इगलास से सुशील कुमार जाटव। मथुरा जिले की छाता सीट से सोनपाल सिंह, मांट से श्याम सुन्दर शर्मा, गोवर्धन से राज कुमार रावत, मथुरा से जगजीत चौधरी, बदलेव से अशोक कुमार सुमन। आगरा जिले की एत्मादपुर सीट से सर्वेश बघेल, आगरा कैंट से भारतेंदु अरुण, आगरा दक्षिणी से रवि भारद्वाज, आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल, आगरा देहात से श्रीमती किरन प्रभा केसरी, फतेहपुर सीकरी से मुकेश कुमार राजपूत, खेरागढ़ से गंगाधर सिंह कुशवाहा, फतेहाबाद से शैलेंद्र प्रताप सिंह, बाह से नितिन वर्मा।
मुजफ्फरनगर जिले से बुढ़ाना से हाजी मोहम्मद अनीश, चरथावल से सलमान सईद, पुरकाजी से सुरेंद्र पाल सिंह, मुजफ्फरनगर से पुष्पांकर पाल, खतौली से माजिद सिद्दीकी, मीरापुर से मोहम्मद शालिम। मेरठ जिले की सिवालखास सीट से मुकर्म अली उर्फ नन्हे खां, सरधना संजीव कुमार धामा, हस्तिनापुर से संजीव कुमार जाटव, किठौर से कुशल पाल मावी, मेरठ कैंट से अमित शर्मा, मेरठ दक्षिण से कुंवर दिलशाद अली। बगपत की छपरौली सीट से मौहम्मद शाहिन चौधरी और बड़ौत से अंकित शर्मा। गाजियाबाद जिले की लोनी सीट से आकिल चौधरी, मुरादनगर से हाजी अय्यूब इदरीशी, गाजियाबाद से सुरेश बंसल और मोदीनगर से पूनम गर्ग को प्रत्याशी बनाया है।