वाराणसी
जल निगम ठेकेदार संघर्ष समिति ने दिया धरना
वाराणसी । षष्ठम निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम वाराणसी के वरूणापुल स्थित कार्यालय पर ठेकेदार संघर्ष समिति ने शनिवार को बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया जिसमें वाराणसी के सभी विधायक/मंत्रीगण को संबोधित ज्ञापन पूरे जनपद के जल जीवन मिशन के कार्य को 1लाट बनाकर बड़े-बड़े कंपनियों को पूरे प्रदेश में 0.02 प्रतिशत से 0.2 0% कम दर पर काम प्राप्त किया गया है जबकि अगर स्थानीय ठेकेदारों को टेंडर डालने का मौका मिला तो पूर्व की तरह 10% से 12% तक दर कम होती है बड़े कंपनियों के कार्य आवंटन से पूरे प्रदेश के लगभग 40000 ठेकेदार एवं उनसे जुड़े लगभग 20 लाख श्रमिक फीटर प्लंबर आदि भी बेरोजगार हो गए हैं ठेकेदार बंधुओं ने ज्ञापन में पूर्व की भांति जल जीवन मिशन के कार्यों को ग्राम व ग्राम सभा स्तर पर अलग-अलग टेंडर कराया जाए बैठक में प्रमुख रूप से मयंक सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय यादव, पप्पू पांडे, महेंद्र पटेल, सुनील सिंह, सतीश जायसवाल, अरविंद पाठक, अजय सिंह, अनिल कुमार यादव, रामाश्रय पटेल आदि उपस्थित रहे।