वाराणसी
इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी सनराइज ने दीवाली को इस तरीके से बनाया खास
इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी सनराइज द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन में अनवरत प्रयास करती आ रही है उसी क्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक चैयरमैन अर्चना बाजपेई के हाथो में महामना कैंसर अस्पताल के लिए ४०००० की धनराशि की मदद की गई।
लिटिल स्टार्स शांति निकेतन अनाथालय की ३३कन्या शक्ति के साथ दीपावली की खुशियां बांटते हुए रस्क, बिस्किट , सेनेटरी पैड्स, टॉयलेट्रीज, स्टेशनरी एवं चॉकलेट वितरित किया ।
ई लर्निंग वर्टिकल प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो मोबाइल फोन स्कूल जाने वाली छात्राओं को ऑनलाइन क्लास करने हेतू खुशी एवं आद्रिका प्रभाकर को प्रदान किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि अर्चना बाजपेई ने इनरव्हील क्लब ऑफ सनराइज की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा सनराइज लगातार अपने नाम के भांति सूर्योदय की तरह समाज सेवा में अग्रणी कार्य कर रहा है और आवाहन किया कि लगातार इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहें उन्होंने न्यूजलेटर सनराइज पेटल्स का विमोचन भी किया।
अध्यक्षा एकता पारिख ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पर्यावरण में भी और शाश्वत आरण्य प्रोजेक्ट में दूसरे उद्यान को भी कमच्छा में विकसित करने का बीड़ा सनराइज ने उठाया है जिससे शहर के मध्य पर्यावरण में सुधार हो और लोगों को गुणवत्ता की ऑक्सीजन प्राप्त हो सके सभी सदस्यों का आभार करते हुए कहा कि सारे सामाजिक सेवा कार्य सदस्यों के स्वत स्फूर्त में संज्ञान लेकर लगातार आगे बढ़कर स्वयं काम करने से सनराइज की उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। सचिव खुशबू सिंह ने पिछले वर्ष की गतिविधियों के बारे में बताया जिसमें वृद्धाश्रम में जरूरत का सामान, टेंपो चालको एवं रिक्शा चालकों में टी शर्ट वितरण,प्राथमिक विद्यालय रोहनिया को गोद लेना इत्यादि शामिल था। संचालन अनुराधा भाटिया ने किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव शशि अग्रवाल ने किया।
उक्त कार्यक्रम में एकता पारिख, शशि अग्रवाल अनुराधा भाटिया, खुशबू सिंह, श्रुति, रचना नागर , ,शिखा , रंजना सिंह, नेहा अग्रवाल, सुधा कटारिया ,पीडीसी राधा बीजावत, पीडीसी कुसुम मित्तल, आरती सुषमा अग्रवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।