करियर
पहल:इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को एक दिन का औद्योगिक-संसर्ग (Industrial Exposer)बरेका कारखाना में दिया जाएगा ।
वाराणसी । रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा नई पहल की शुरूआत की गई है । जिसमें इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को एक दिन का औद्योगिक-संसर्ग (Industrial Exposer)बरेका कारखाना में दिया जाएगा । इस ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत आज मंगलवार को Ashoka Engineering College, Varanasi के 40 विद्यार्थियों को बरेका के अंदर लोको असेम्बली, इंजन बनाने, मशीनरी एवं प्लांट इत्यादि का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया । इससे इंजीनियरिंग कर रहे छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में संवर्धन होगा एवं त्रिआयामी दृश्य भी मिलेगी । इस कार्यक्रम से भारत सरकार की कौशल विकास योजना के मुहिम को बल मिलेगी । उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश के युवाओं में आत्मविश्वािस पैदा करने के माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिससे कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया है।
इस औद्योगिक संसर्ग (Industrial Exposer) की शुरूआत बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय द्वारा एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ के मार्गदर्शन में शुरू की गई । उक्त कार्यक्रम Ashoka Engineering College की निदेशक श्रीमती सारिका श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न किया गया ।
इसके पूर्व प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र के ऑडिटोरियम हॉल में एक सेमिनार आयोजित किया गया । जिसका कुशल संचालन मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,क्यू.एम.एस. श्री प्रवीण कुमार द्वारा किया गया । प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र श्री रामजन्मि चौबे द्वारा विस्तारपूर्वक बरेका के विषय में छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया । तदोपरांत बरेका पर बने एक शार्ट कॉर्पोरेट फिल्मी प्रदर्शित किया गया । तदोपरांत Ashoka Engineering College के सभी विद्यार्थियों को बरेका कारखाना के विभिन्न शॉपों का भ्रमण कराया गया, जिसमें सभी शॉपों के अधिकारियों एवं सुपरवाइजारों द्वारा विस्ताारपूर्वक जानकारी दी गयी । शॉप-भ्रमण के उपरांत विद्युत लोको निर्माण के संबंधित पावर-पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया । इस दौरान सभी विद्यार्थी काफी रोमांचित एवं उत्सु्क थे एवं उनके द्वारा की गयी कोयरी का भी संबंधित शॉप के सुपरवाइजरों द्वारा संतोषप्रद जानकारी दी गयी ।