वाराणसी
HAL कर्मी ने की आत्महत्या, बाइक न मिलने पर उठाया आत्मघाती कदम
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान फाटक इलाके में देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान अजय कुमार यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (HAL) में फिटर के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, अजय बीते कुछ दिनों से अपनी मौसी के लड़के से नई बाइक की डिमांड कर रहा था। डिमांड पूरी न होने पर उसने यह चरम कदम उठा लिया।
मौसी ने किया था पालन-पोषण
अजय के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। तब से उसकी मौसी दुर्गा देवी ने ही उसका पालन-पोषण किया। उन्होंने बताया कि, “हमने उसे पढ़ा-लिखाकर नौकरी तक पहुंचाया। पर वह कुछ दिनों से नई बाइक की जिद कर रहा था। मेरे बेटे ने मना किया तो उसने घर में सामान फेंकना शुरू कर दिया।”
मौसी के अनुसार, बीती रात भी बाइक को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद अजय अपने कमरे में चला गया। देर रात जब उसे खाने के लिए बुलाने गईं, तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो अजय फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
दो दिन पहले भी जताई थी जिद
मौसेरी भाभी पुष्पा देवी ने बताया कि, “अजय का हाल ही में ट्रांसफर नैनी एयरोस्पेस से कानपुर यूनिट में हुआ था। उसे मंगलवार को कानपुर के लिए रवाना होना था। दो दिन पहले वह बालकनी से बाहर लटक गया था और कहने लगा था कि गाड़ी दिलाओ। उसे बाइक चलाना भी नहीं आता था। मेरे पति ने कहा था पहले सीख लो, फिर दिला देंगे, पर वो नहीं माना।
पड़ोसियों ने बताया — जिद्दी और जुनूनी था अजय
पड़ोसी कैलाश नाथ पांडेय ने बताया कि, “अजय बचपन से ही जिद्दी स्वभाव का था। जिस चीज़ का उसे जुनून चढ़ता था, वही करता था। बालकनी से लटकने की घटना के बाद भी हमने उसे समझाया था।”
मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
