वाराणसी
GLEN HILL स्कूल मंडुआडीह के कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया औद्योगिक भ्रमण
वाराणसी: अन्नागार वाराणसी में GLEN HILL स्कूल, मंडुआडीह के कॉमर्स वर्ग के कक्षा 11 के लगभग 60 विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण किया गया, जिसमे विद्यार्थियों के साथ अध्यापक गण भी मौजूद थे | भ्रमण के दौरान डिपो प्रबंधक चक्रपाणि सिद्धार्थ एवं प्रबंधक(गु.नि.) दया शंकर प्रसाद मौर्या ने स्कूल छात्रों को भारतीय खाद्य निगम के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि NFSA द्वारा देश के 80 करोड़ लोगों को TPDS के तहत 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाता है | निगम के द्वारा वितरित किये जाने वाले अनाज खासकर फोर्टीफाईड राइस के बारे में छात्रो को जागरूक किया गया| साथ ही भारतीय खाद्य निगम में वाणिज्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया| इस सम्बन्ध में छात्रों को आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम द्वारा कार्य को सुलभ एवं सुचारू बनाने हेतु अनेक नवीन कदम उठाये जा रहे है, जिसमे खाद्यान्न खरीद एवं प्राप्ति हेतु ऑनलाइन पोर्टल, Depot Online System जिसके द्वारा धर्मकांटे का इंटीग्रेसन, एकाउंटिंग हेतु FAP, अनाज के गुणवत्ता को मापने हेतु Al Grain Analyser एवं आधुनिक नमी मापक यंत्र इत्यादि शामिल हैं, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा सके।
