बलिया
DM ने अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर की बैठक

बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि जनपद में गोंड जाति के जाति प्रमाण पत्र के आवेदन बिना ठोस कारणों के तहसील स्तर पर खारिज किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि यदि किसी आवेदन को निरस्त किया जाना हो, तो उससे पूर्व आवेदक से संवाद कर उसकी बात सुनी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जाति की पुष्टि के लिए पुराने अभिलेखों व खतौनियों का अवलोकन किया जाए, जिनमें जाति संबंधी उल्लेख मिलता है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र तभी निर्गत किया जाए जब आवेदन की समुचित जांच हो चुकी हो और गोंड जाति का प्रमाण मिल गया हो।
इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र से वंचित न रहे।बैठक में सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सभी तहसीलदार, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।