मऊ
CM डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न,DM ने दिए कड़े निर्देश
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में समय पर पूरा किया जाए। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में जनपद को डी ग्रेड मिलने पर उन्होंने सभी संबंधित विभागों को शीघ्रता से कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।
डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना में सी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से कहा कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। हर घर जल योजना में भी सी ग्रेड मिलने पर उन्होंने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता को श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
फैमिली आईडी योजना में बी ग्रेड मिलने पर नगर पालिका परिषद सहित अन्य विभागों को इसमें तेजी लाने को कहा गया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान वित्त आयोगों की राशि के उपयोग में ढिलाई मिलने पर कार्ययोजना तैयार कर नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सामाजिक वनीकरण के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि पट्टाधारक यदि वृक्षारोपण नहीं करते हैं तो उनका पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए राजस्व कर्मियों को गांव स्तर पर परीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए, साथ ही चेतावनी दी गई कि लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौ संरक्षण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौ आश्रय स्थलों की निगरानी बढ़ाने को कहा। खंड विकास अधिकारियों को इन स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग कराने और सभी पशुओं का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गौ आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
समीक्षा में यह भी पाया गया कि उद्यान, ऊर्जा, कृषि, ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, स्वास्थ्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, प्राथमिक शिक्षा, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम एवं सेवायोजन, सिंचाई और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों को भी बेहतर प्रदर्शन कर ए ग्रेड प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
