कोरोना
2-18 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, कोवैक्सीन को सरकार ने दी मंजूरी
नई दिल्ली |दो से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने को मंजूरी मिल गई है। कोविड-19 पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है। सरकार की तरफ से इस वैक्सीन को लेकर जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेगी।
बीते हफ्ते भारत बायोटेक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों में इस्तेमाल के लिए कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के दूसरे चरण का परीक्षण पूरा किया था। जिसके बाद इसके आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए आंकड़े सीडीएससीओ को सौंप दिए थे। जिसके बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने देश में 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है। बच्चों को इसकी दो डोज दी जाएगी।
भारत बायोटेक भारत की अभी तक की अकेली कंपनी है, जिसने बच्चों के लिए वैक्सीन पर ट्रायल किया है। दिल्ली के एम्स में इसका ट्रायल हुआ था। इससे पहले जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D को ‘इमर्जेंसी यूज’ के लिए दवा नियामक डीसीजीआई से मंजूरी मिल चुकी । यह 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। यह दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन है।
अभी तक 18 साल से ऊपर के लोगों को लग रही कोरोना वैक्सीन
देश में अभी तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना के टीके दिए जा रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी जा रही है। बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण इस साल जनवरी में शुरू हुआ था। शुरू में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी गई। इसके बाद बीमार और बुजुर्गों को टीके लगाए गए। अब देश में 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को कोरोना के टीके लग रहे हैं। इसको लेकर लगातार अभियान चल रहा है।