वाराणसी
चौबेपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, चोरी का मोबाइल बरामद
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश के क्रम में चौबेपुर पुलिस को बीती सोमवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौबेपुर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को मुखबिर ख़ास की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़े गए शातिर चोर के पास से एक अदद चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि थाने की पुलिस टीम लगातार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के प्रयास में क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग का अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में बीती रात जयरामपुर में हो रही चेकिंग के दरमियान मुखबिर ख़ास की सूचना पर दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर वांछित चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए चोर के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। शातिर चोर गोविन्द शर्मा निवासी जयरामपुर थाना चौबेपुर को मुकदमा अपराध संख्या 498/2021 आईपीसी की धारा 380, 411 में जेल भेजा जा रहा है। इसे पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर सर्वेश पाण्डेय व कांस्टेबल आदर्श यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।