Connect with us

वाराणसी

CDO ने दिए निर्देश, ग्रामवासी दर्ज करा सकेंगे अपनी आपत्ति

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ‘आवास प्लस’ सूची में पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया को लेकर भारत सरकार ने 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए थे। बाद में इस सर्वेक्षण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत अब तक सर्वेयरों द्वारा 35,133 आवासविहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, वहीं 6,761 परिवारों ने स्वयं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना सर्वे अपलोड किया है।

इस प्रकार 7 अप्रैल 2025 तक कुल 41,894 आवासविहीन परिवारों का सर्वे अपलोड किया जा चुका है।मुख्य विकास अधिकारी ने 7 अप्रैल 2025 को इस संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर किए गए सर्वे की सूची पंचायत कार्यालय पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि ग्रामवासी उसे देखकर संतुष्ट हो सकें।

यदि किसी व्यक्ति का नाम सूची में नहीं है और वह अपना सर्वे करवाना चाहता है या किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वह विकास भवन के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0542-2500365 एवं 0542-2500366 अथवा संबंधित खंड विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa