Connect with us

राष्ट्रीय

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से ओपी राजभर ने की मुलाकात

Published

on

मंत्री मंडल विस्तार और सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने मुलाकात की है। दिल्ली में जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात 25 मिनट तक चली। राजभर ने मंत्रिमंडल विस्तार और सीट बंटवारे को लेकर नड्डा के साथ चर्चा की है। यह तय माना जा रहा आगामी यूपी सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में ओपी राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। जेपी नड्डा 31 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आएंगे। ऐसे में जेपी नड्डा के लखनउऊ आने से पहले उनकी राजभर के साथ हुई मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
मई 2019 में एनडीए से गठबंधन से बर्खास्त होने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने जुलाई 2023 में ​​​​एनडीए के साथ फिर से गठबंधन किया था। सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद से ही राजभर के यूपी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर चर्चाओं हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa