अपराध
असम: छठ पूजा से लौट रहे 10 मृत एक ही ऑटोरिक्शा में थे सवार, अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से हादसा
पुलिस ने कहा कि नौ छठ भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना असम के करीमगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर हुई. ऑटोरिक्शा में सवार थे ।सभी 10 छठ भक्त मरने वालों में तीन पुरुष, पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। त्रिपुरा से लगी असम की सीमा पर पाथरखंडी के बैतखाल में एक ऑटोरिक्शा की ट्रक से जोरदार टक्कर में ऑटोरिक्शा में सवार सभी 10 छठ भक्तों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन पुरुष, पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं ।वे छठ पूजा करने के बाद एक ऑटोरिक्शा में अपने घर वापस जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गई ।नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि ट्रक चालक खतरनाक गति से गाड़ी चला रहा था और इसलिए विपरीत दिशा से आ रहे ऑटोरिक्शा से टक्कर से बचने के लिए वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाशी का अभियान शुरू कर दिया गया है।