वाराणसी
दवा व्यापारी से सात लाख की ठगी, पिता-पुत्री सहित तीन पर केस दर्ज

वाराणसी के चेतगंज इलाके में एक दवा व्यापारी से 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हरतीरथ निवासी अखिलेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि विवेकानंद नगर कॉलोनी के दीपक उपाध्याय ने 7% मार्जिन पर ब्रांडेड दूध पाउडर देने का झांसा देकर उनसे 7 लाख रुपये ठग लिए। ठगी में दीपक की पुत्री श्रेया उपाध्याय और भाई भी शामिल थे।
व्यापारी अखिलेश सिंह ने बताया कि दीपक ने 17 जनवरी को 9 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन 7 लाख में सौदा तय हुआ। उन्होंने 4.80 लाख रुपये श्रेया के बैंक खाते में ट्रांसफर किए, जबकि 2.20 लाख रुपये नकद दिए। रकम मिलने के बाद दीपक और उसके परिवार ने अपने फोन बंद कर दिए और फरार हो गए।
इस ठगी के अलावा दीपक उपाध्याय पर बीएसएफ जवान शैलेश तिवारी से 5.30 लाख और वाराणसी की सप्तसागर दवा मंडी के रित्विक अग्रवाल से 5.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का भी आरोप है।
इतना ही नहीं, दीपक ने हर्षा बरमानी का मकान 17 हजार रुपये मासिक किराये पर लिया और बाद में उसे खरीदने की बात कहकर 4.60 लाख रुपये एडवांस दे दिए। कुछ महीनों बाद सौदा रद्द कर दिया और मकान खाली करते वक्त 1.13 लाख रुपये नकद, फ्लैट का फर्नीचर, एसी, सोफा और बिजली बिल बकाया लगाकर फरार हो गया। चेतगंज पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्री और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।