वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

वाराणसी (जयदेश)। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में हिन्दी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर ‘मातृभाषा’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता और परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अर्चना सिंह ने छात्राओं को मातृभाषा के प्रति सम्मान और उसके अधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
साथ ही, उन्होंने मातृभाषा के विकास में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया भारतीय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मेनका सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ. पूनम श्रीवास्तव, डॉ. सुमन सिंह सहित कई अन्य प्रवक्तागण और छात्राएं उपस्थित थीं।
Continue Reading