Connect with us

वाराणसी

13 और 14 दिसम्बर के लिए जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी: शहर में रहेगा रुट डायवर्जन

Published

on

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए आगामी सोमवार  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री के अलावा 3000 से अधिक धर्माचार्य, सन्त व अन्य गणमान्य लोग काशी में होगें। ऐसे में आमजन को यातायात सम्बंधित किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए जिसे देखते हुए वाराणसी में 13 और 14 दिसंबर को यातायात प्रशासन की ओर से शहर के कई स्थानों का रूट डायवर्जन किया गया है।

प्रधानमंत्री के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड से बाबा काल भैरव मन्दिर व राजघाट कार्यक्रम के दौरान

चौकाघाट से तेलियाबाग, लहुराबीर पिपलानी कटरा मैदागिन चौराहा, कालभैरव मन्दिर, विशेश्वरगंज तिराहा, मच्छोदरी गायघाट प्रहलादघाट, राजघाट, भदउचुगी पुलिस बूथ तिराहा, राजघाट पुल सूजाबाद पुलिस चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

इन मार्गों से जा सकते हैं अपने गन्तव्य को

पडाव चौराहा से रामनगर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

Advertisement

चौकाघाट चौराहा से अन्ध्रापुल, मरीमाई, मलदहिया होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

तेलियाबाग से मरीमाई, मलदहिया होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

लहुराबीर से मलदहिया होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

मैदागिन से हरिश्चन्द्र कालेज, औसानगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

विशेश्वरगंज से गोलगड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

Advertisement

लोकार्पण के दौरान इस तरह होगा रूट डायवर्जन

मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा, रामापुरा चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इस मार्ग का प्रयोग करने वाले  मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा से पियरी चौकी बेनिया बाग तिराहा हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

गोदौलिया चौराहा से रामापुरा चौराहा, बेनिया बाग तिराहा, लहुराबीर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

वहीं प्रधानमंत्री के संत रविदास घाट से बीएलडब्लू प्रस्थान के दौरान रविदास गेट से लंका थाना, नगवा चौराहा संत रविदास घाट सामनेघाट पश्चिमी, नगवा चौकी तिराहा, मालवीय चौराहा, नरिया तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, वीएलडब्लू मुख्य द्वार सेन्ट्रल मार्केट तिराहा, ककरमत्ता ओवर ब्रिज, मण्डुवाडीह चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

इस मार्ग का प्रयोग करने वाले सामनेघाट पुल पश्चिमी से हरसेवा नन्द कालेज की तरफ विश्व सुन्दरी पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

Advertisement

रविदास गेट से संकट मोचन मन्दिर तिराहा से दुर्गाकुण्ड, चेतमणी, विजया माल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

नगवा चौकी से सामनेघाट, हरसेवानन्द कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

मालवीय चौराहा से रविदास गेट होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

चितईपुर चौराहा से कन्दवा व नरिया से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

मण्डुवाडीह से महमूरगंज रथयात्रा होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

Advertisement

मुख्यमंत्रीगण के कार्यक्रम के दौरान ऐसा होगा रूट डायवर्जन

मुख्यमंत्रीगण के बाबतपुर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस – होटल ताज प्रस्थान के दौरान भेल, तरना ओवर ब्रिज, गिलट बाजार चौराहा, भोजूबीर तिराहा, दैत्राबीर तिराहा, जेपी मेहता, अम्बेडकर चौराहा, आशियाना तिराहा, मिन्ट हाउस तिराहा होटल ताज तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

इस मार्ग का प्रयोग करने वाले गिलट बाजार चौराहा से शिवपुर, सेन्ट्रल जेल रोड, यूपी कालेज रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

भोजूबीर तिराहा से यूपी कालेज रोड, सिन्धारा रोड, अर्दलीबाजार होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

जेपी मेहता तिराहा से सेन्ट्रल जेल रोड शिवपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

Advertisement

अम्बेडकर चौराहा से कचहरी चौराहा, अर्दलीबाजार पुलिस लाइन चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

इण्डिया होटल चौराहा से जेएचवी माल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

 होटल ताज से संत रविदास घाट प्रस्थान के दौरान

ताज होटल, नदेसर, धौसाबाद, चौकाघाट चौराहा, लकडीमण्डी, कैण्ट फ्लाई ओवर लहरतारा, मण्डुवाडीह, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, मालवीय चौराहा, नगवापुलिस चौकी तिराहा, नगवा चौराहा से संत रविदास घाट तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

इस मार्ग का प्रयोग करने वाले  मिन्ट हाउस तिराहा से कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

Advertisement

लकडीमण्डी तिराहा से वीसी आवास रोड, अमर उजाला तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

लहरतारा चौराहा से बउलिया तिराहा, चाँदपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

मण्डुवाडीह से आकाशवाणी, रथयात्रा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

भिखारीपुर से चितईपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

नरिया तिराहा से हैदराबाद गेट, सुसवाही होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

Advertisement

मालवीय चौराहा से रविदास गेट, रविन्द्रपुरी होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है। सामनेघाट पुल पश्चिमी से हरसेवा नन्द कालेज की तरफ विश्व सुन्दरी पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

नगवा चौकी से सामनेघाट हरसेवानन्द कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

14 दिंसबर को मुख्यमंत्रीगण के कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन-

मुख्यमंत्री गण के होटल ताज से बीएलडब्लू तक प्रस्थान के दौरान

ताज होटल, नदेसर, धौसाबाद, चौकाघाट चौराहा, लकडीमण्डी, कण्ट फ्लाई ओवर लहरतारा, मण्डुवाडीह, बी0एल0डब्लू०, भिखारीपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

Advertisement

इस मार्ग का प्रयोग करने वाले  मिन्ट हाउस तिराहा से कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

 लकडीमण्डी तिराहा से वीसी आवास रोड, अमर उजाला तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकतें है।

लहरतारा चौराहा से बौलिया  तिराहा, चाँदपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

मण्डुवाडीह से आकाशवाणी, रथयात्रा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।

भिखारीपुर से चितईपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते है।

Advertisement

13 व 14 दिसंबर को  वाराणसी में आने वाले भारी वाहनों- बसों रोडवेज व प्राइवेट के सम्बन्ध में व्यवस्था

कमिश्नरेट वाराणसी में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। प्रयागराज, मिर्जापुर की तरफ से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन चाँदपुर चौराहा के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज – प्राइवेट बसों का आवागमन गोइठहां रिंग रोड अण्डर पास के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

सोनभद्र की तरफ से आने वाली रोडवेज – प्राइवेट बसों का आवागमन टेगरा मोड़ के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज – प्राइवेट बसों का आवागमन बाबतपुर पुलिस चौकी (वाराणसी ग्रामीण) के आगे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

Advertisement

गाजीपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज – प्राइवेट बसों का आवागमन दिनांक 13.12.2021 को सन्दहा चौराहा (वाराणसी ग्रामीण) तथा दिनांक 14.12.2021 को चौबेपुर (वाराणसी ग्रामीण) के आगे  (स्वर्वेद आश्रम उमरहा के कार्यक्रम के दृष्टिगत) पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

मुगलसराय, चन्दासी कोयला मण्डी से पडाव चौराहा की तरफ तथा एनएच-02 कटरिया बार्डर अण्डर पास से रामनगर की तरफ भारी वाहनों / रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरीडोर का लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें। 2. दो पहिया वाहन चालक व सवार दोनों हेलमेट धारण करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page