सोनभद्र
सोनभद्र: डीएम ने कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी एल्बेन्डाजॉल
सोनभद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने किया। उन्होंने सेन्ट जोसेफ कान्वेन्ट हाईस्कूल, रॉबर्ट्सगंज में स्कूली बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि यह दवा पेट में मौजूद हानिकारक कीड़ों को खत्म करने में बेहद प्रभावी है और इसके सेवन से किसी तरह की समस्या नहीं होती।
सरकार की योजना के तहत 19 साल तक के सभी बच्चों, किशोरों और किशोरियों को यह दवा स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मुफ्त दी जाएगी। साथ ही, जो बच्चे स्कूल नहीं जाते या किसी स्कूल में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें भी नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में यह दवा दी जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य एक साथ सभी बच्चों को दवा देना है ताकि पेट के कीड़ों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
साल में दो बार इस तरह का अभियान चलाया जाता है क्योंकि पेट में मौजूद इन कीड़ों की आयु छह महीने तक होती है और दवा के जरिए इन्हें खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर ए.सी.एम.ओ. ने बच्चों को सही तरीके से दवा खाने की जानकारी दी और बताया कि इसे चूसकर खाना चाहिए। उन्होंने बच्चों के मन में उठने वाले सवालों का जवाब भी दिया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।