नगर परिक्रमा
बिहार निवासी अधेड़ की डूबने से मौत

वाराणसी, । गंगा स्नान के दौरान तुलसीघाट पर गहरे पानी में चले जाने से 42 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। साथियों की सूचना पर पहुंची भेलुपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को काफी मशक्कत से निकलवाया।
बिहार के सारण जिले का निवासी रंजीत शर्मा उम्र 42वर्ष पिछले 23 तारीख को दुर्गाकुंड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में अपने ग्रुप के साथ काम करने आया था। शुक्रवार की सुबह रंजीत शर्मा अपने ग्रुप के 8 लोगों के साथ गंगा स्नान करने तुलसीघाट पहुंच गया। स्नान के दौरान ही गंगा के जलस्तर का अंदाजा न मिलने से वह डूबने लगा। साथियों ने रंजीत को बचाने के लिए जब तक कोई उपाय करते वह गहरे पानी मे समा गया। रंजीत के साथी पिंटू शर्मा ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से तीन घंटे बाद शव को खोजकर निकाला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।