सोनभद्र
जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के अधिकारियों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के ट्रांसपोर्टर, स्टोन क्रशर भण्डारण के अनुज्ञापी और खनन पट्टा धारकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी वर्गों को व्यक्तिगत रूप से अपने मुद्दे और समस्याओं को रखने का अवसर दिया गया।
ट्रांसपोर्टरों ने अपील की कि उनके वाहनों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए, वहीं क्रशर संचालक एवं खनन पट्टा धारकों ने अपने व्यवसाय से जुड़ी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।बैठक के दौरान चयन समिति ने उठाये गए प्रश्नों एवं शंकाओं का मौके पर समाधान करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्रशर संचालक केवल नियमों के अनुसार ही खनन एवं खनन सामग्री के परिवहन को सुनिश्चित करें और किसी भी हालत में नियमों का उल्लंघन न करें। मानकों के अनुरूप काम करने वालों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा, जबकि अवैध गतिविधियों में लिप्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।