वाराणसी
दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना की धीमी प्रगति पर VDA उपाध्यक्षा जतायी नाराजगी
वाराणसी। बीती रात 8.00 बजे VDA उपाध्यक्षा द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण की गतिमान महत्वपूर्ण परियोजना दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया, परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुये तय समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर दिये कार्यवाही के हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्य सम्पन्न कर रही एजेंसी को परियोजना कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ तय टाइम लाइन के अनुसार कराये जाना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। स्थल पर एजेन्सी के प्रतिनिधि को कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए गम्भीरता से लेकर मानकों के अनुसार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
कार्य स्थल पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा गतिमान परियोजना कार्यों को अधिक संख्या में लेबर लगाकर 3 शिफ्ट में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की वास्तविक समीक्षा हेतु उपाध्यक्षा द्वारा इसी प्रकार से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किये जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्षा के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी (निर्माण), अधिशासी अभियंता, परियोजना सहायक अभियंता, परियोजना अवर अभियंता एवं कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।