आजमगढ़
उत्तर प्रदेश दिवस पर मंत्री अनिल राजभर ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में हुआ, जहां प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, मंडलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

हरिऔध कला केंद्र में प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” विषयक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। अपने संबोधन में मंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले यह दिवस अन्य राज्यों में मनाया जाता था, लेकिन अब यह हमारे प्रदेश में मनाया जा रहा है, जो गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के श्रमिक और कुशल कामगार विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और आगे 25 हजार श्रमिकों को जर्मनी और जापान भेजने की तैयारी है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवाओं को रोजगार प्रदान करना जरूरी है और इसी दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 7.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 14 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है। इसके अतिरिक्त, स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से भी युवाओं को काम उपलब्ध कराया जा रहा है।
विकास के तीन मुख्य पहलुओं पावर, परिवहन और कानून व्यवस्था पर तेजी से कार्य हो रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा और औद्योगिक गलियारों की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत कुछ लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपये के डेमो चेक प्रदान किए गए। साथ ही विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत चयनित युवक और महिला मंगल दलों को नकद पुरस्कार दिए गए।
स्वागत गीत, सांस्कृतिक लोक गायन और लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। अंत में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और आजमगढ़ के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
