करियर
समाज निर्माण में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे –कौशलेन्द्र नाथ सिंह
कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट युवा प्रकोष्ठ के वरिस्थ उपाद्यक्ष श्री कौशलेन्द्र नाथ सिंह ने युवाओ का आवाहन करते हुए समाज निर्माण में अपनी युगदान को सुनिश्चित करने की अपील की।उन्होंने आगे कहा की युवाओं की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने से ही समाज में बदलाव आएगा। युवा भी खुद की ताकत को पहचाने और उसी के अनुरूप अपना रास्ता चुनें।सकारात्मक सोच के साथ बढ़ना होगा। इससे समाज का माहौल बदलेगा।देश और समाज में बदलाव हमेशा युवा ही लाया है युवा ऊर्जा का इस्तेमाल सामाजिक बदलाव के लिए हो।युवाओं को अपने में बड़ा बदलाव लाना होगा। केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं होना होगा, सामाजिक सरोकारों के लिए भी समय निकालना होगा।
इस क्रम में उन्होंने युवाओं से शिक्षा से सशक्तिकरण का नारा दिया
समाज के अंदर राजनितिक सोच की आवश्कता पर जोर दिया इस अवसर पर उनके द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से चलाये जा राहे –शिक्षा /रोजगार/ सामाजिक निर्माण के कार्यकर्मो के जानकारी दी।