वाराणसी
जनवरी में जारी होंगे 10 हजार डिजिटल केसीसी

वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। बैठक में जनवरी 2025 तक 10 हजार डिजिटल केसीसी जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस संबंध में सीडीओ ने लीड बैंक मैनेजर को सभी बैंकों का लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए।
किसान कर सकते हैं आवेदन
सीडीओ ने बताया कि जिन किसानों का केसीसी अब तक नहीं बन पाया है और जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, वे आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर संबंधित बैंक शाखा में जाकर डिजिटल केसीसी जारी करा सकते हैं।
1.60 लाख तक का लोन
डिजिटल केसीसी के जरिए किसानों को 1.60 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और कृषि क्षेत्र में डिजिटल सुधारों को बढ़ावा देना है।
Continue Reading