वाराणसी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विचार गोष्ठी, किसानों को श्रद्धांजलि
वाराणसी (जयदेश)। भेलूपुर स्थित समाजवादी पार्टी के महानगर कैंप कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने चौधरी साहब को भारतीय राजनीति में किसानों, नौजवानों, बुनकरों और कमजोर वर्गों के संघर्ष का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में शामिल कर देश और प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया। महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने चौधरी साहब के एक प्रसिद्ध उद्धरण का हवाला देते हुए कहा कि “देश की खुशहाली का रास्ता गांव की पगडंडियों से होकर गुजरता है” और जब तक गांवों का विकास और खुशहाली सुनिश्चित नहीं होगी तब तक देश का विकास संभव नहीं है।
पूर्व महासचिव जितेंद्र यादव ने यह भी कहा कि एक विकसित भारत का सपना सिर्फ पिछड़ों और दलितों के उत्थान से ही पूरा हो सकता है।
डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी ने चौधरी साहब की ईमानदारी, त्याग और सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि वे केवल किसानों के ही नहीं बल्कि आम जनों के भी मसीहा थे। वे कृषि अर्थशास्त्रियों के आदर्श प्रतिनिधि थे।वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी सर्वसमाज के नेता थे जिन्होंने सभी वर्गों के लिए कार्य किया।
इस अवसर पर संजय यादव, अनिल साहू, रजत कुमार, जाहिद नासिर, सोनू लाल विश्वकर्मा, अवधेश कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद यादव, ओमप्रकाश जायसवाल और अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
