वाराणसी
ईंट से वार कर युवक की हत्या, पुलिस ने सुलझायी गुत्थी
12 घंटे में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी (पिंडरा)। ग्राम भेलखा के पास बीते 11 दिसंबर को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। मृतक राजेश सरोज (28 वर्ष), पुत्र प्रमोद सरोज, निवासी ग्राम सभईपुर, थाना शिवपुर को अज्ञात व्यक्ति ने ईंट से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। थाना बड़ागांव में मुकदमा संख्या 525/24, धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार को मामले के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीक कुमार चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी बड़ागांव को भी शामिल किया गया।
पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई की। 12 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त अभियुक्त बबलू यादव, पुत्र स्व. श्याम सुंदर यादव, निवासी वाजिदपुर, थाना बड़ागांव को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।