खेल
सप्ताह व्यापी विश्व किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत वाले राजेन्द्र का भव्य स्वागत
इजिप्ट में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर को सम्पन्न हुई विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व कर रहे वाराणसी के राजेन्द्र जियम ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया.राजेन्द्र वाराणसी स्थित जीटीसी में सूबेदार के पद पर कार्य करते हुए देश की सेवा कर रहे है.सूबेदार राजेन्द्र जी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ऑस्ट्रिया,अर्जेन्टीना व फाइनल मुकाबले में इजिप्ट के खिलाड़ी को परास्त कर स्वर्ण पदम् अपने नाम पर किया.किक फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष योगेश शाहिद व कोच बृजेन्द्र सिंह रावत ने राजेन्द की इस उपलब्धि को देश का गर्व बताया.महादेव के भक्त व काशी की सरजमीं से जुड़े राजेन्द्र जी ने इस उपलब्धि को काशी के खिलाड़ियों का समर्पित करते हुए कहाँ कि,” सतत मेहनत व अनुशासन से किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.काशी आने पर उनका भव्य स्वागत गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों व जवानों व आशा बॉक्सिंग एकाडमी के खिलाड़ियों सहित सचिव गोपाल बहादुर शाही,उपाध्यक्ष हिमांशु राज़ ने किया.सेमीफाइनल में बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी राजेन्द्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से इजिप्ट के प्रतिद्वंदी को धूल चटाई.निसंदेह भारत व काशी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण..