पूर्वांचल
तंबाकू मुक्त युवा अभियान में छात्रों को किया गया जागरूक
बच्चों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ
मऊ। राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज में सोमवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान और तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य और जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को तंबाकू के खतरों और उससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई
जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के काउंसलर वीरेंद्र यादव ने तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले कैंसर और अन्य बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल तंबाकू के कारण 10 लाख लोग अकाल मृत्यु का शिकार होते हैं और हर दिन 5500 युवा तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं।
सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश हेल्थ वॉलंटरी के दिलीप पांडे ने तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचने के तरीकों और तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में बच्चों के योगदान पर चर्चा की।
येलो लाइन कैंपेन और शपथ ग्रहण का आयोजन
कार्यक्रम में येलो लाइन कैंपेन चलाया गया और बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर तंबाकू मुक्त रहने की शपथ ली। डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि तंबाकू से हृदय रोग, श्वसन रोग और मुख व आहार नाल का कैंसर प्रमुखता से होता है। उन्होंने बच्चों से अपने परिवारों और समाज को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की अपील की।
विद्यालय को किया गया तंबाकू मुक्त घोषित
कार्यक्रम के अंत में पोस्टर, पैम्फलेट और तंबाकू मुक्त संस्थान के बैनरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। प्रधानाचार्य विजय सिंह ने बच्चों को तंबाकू से दूर रहकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के काउंसलर वीरेंद्र यादव, सोशल वर्कर लक्ष्मीकांत दुबे, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश गुप्ता, स्कूल के शिक्षक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।