वाराणसी
वाराणसी में अखिलेश-राहुल के कुरुक्षेत्र अवतार का पोस्टर जारी, दोनों को बताया कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी
2024 का संकल्प और 2027 का लक्ष्य
वाराणसी | यूपी की सियासत में जारी पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रही है। उपचुनाव और सरकार पर हमलों के बीच वाराणसी में समाजवादी पार्टी का एक नया पोस्टर सामने आया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भगवान कृष्ण और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है। यह पोस्टर महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के दृश्य पर आधारित है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
वाराणसी के कचहरी चौराहे पर लगे इस पोस्टर में गीता के श्लोक भी लिखे गए हैं। साथ ही इसमें ‘संकल्प 2024, लक्ष्य 2027’ का नारा दिया गया है। पोस्टर से साफ इशारा मिलता है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नजरें न सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव बल्कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी हैं।
समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ ने पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया है कि यूपी में बड़े बदलाव का संकल्प लिया जा चुका है। पोस्टर लगने के बाद इसके चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और सोशल मीडिया पर भी सियासी बहस छिड़ गई है।