Connect with us

बड़ी खबरें

एचडीएफसी बैंक में हेरा फेरी, 3 कर्मचारियों सहित 12 गिरफ्तार

Published

on

देश के प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक में एक बड़ी हेरा-फेरी का मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी हैं। ये मामला है एक हाई वैल्यू वाले एनआरआई खाते से अनधिकृत निकासी करने के प्रयास और धोखाधड़ी से चेक बुक आदि प्राप्त करने का। पुलिस ने उस चेक बुक को बरामद कर लिया है जिसे इन लोगों ने धोखे से हासिल किया था। साथ ही एक मोबाइल फोन नंबर भी था जो उस एनआरआई खाताधारक के जैसा था जो अमेरिका में रहता है।

66 बार की कोशिश स्पेशल सेल की साइबर अपराध इकाई ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अनधिकृत प्रयासों और हैकिंग में शामिल रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद जाना कि गिरफ्तार किए गए लोगों के समूह ने एनआरआई खाते से अनधिकृत ऑनलाइन लेनदेन के 66 प्रयास किए थे। उन्होंने खाताधारक के यूएस नंबर के समान एक भारतीय मोबाइल फोन नंबर भी प्राप्त किया जो केवाईसी दस्तावेजों में रजिस्टर्ड है। एचडीएफसी बैंक ने की शिकायत एचडीएफसी बैंक ने साइबर क्राइम यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक एनआरआई बैंक खाते में कई अनधिकृत इंटरनेट बैंकिंग प्रयास देखे गए हैं। इसके अलावा, धोखाधड़ी से प्राप्त चेक बुक का उपयोग करके उसी खाते से नकदी निकालने का भी प्रयास किया गया। पहले से रजिस्टर्ड यूएस मोबाइल फोन नंबर को समान भारतीय नंबर से बदलकर खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने का भी प्रयास किया गया। 20 जगहों पर छापेमारी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 20 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए 12 लोगों में से 3 एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी हैं, जो चेक बुक जारी करने, मोबाइल फोननंबर अपडेट करने और खाते से डेब्ट फ्रीज को रिमूव करने में शामिल पाए गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page