बड़ी खबरें
भदोही में आसमान से हुई मछलियों की ‘बारिश’, देखने के लिए लग गई भीड़
भदोही।उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आसमान से बारिश के पानी के साथ सैकड़ों मछलियां भी आ गिरीं। सड़क पर मछलियों को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला भदोही के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है। बारिश के दौरान पानी के साथ जैसे ही मछलियां गिरने लगी इसे देखकर लोग अचंभित रह गए। हालांकि, जानकार इसे सामान्य घटना मान रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों को कहना है कि क्षेत्र में चक्रवाती हवा के साथ निम्न दबाव बनने के कारण कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं।
मछलियों को देखने के लिए लगी भीड़
बारिश के दौरान एक दो नहीं, बल्कि सैकड़ों छोटी-छोटी मछलियां बारिश के दौरान गिरीं। मछलियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इन मछलियों को उठाकर तालाब और आसपास के गड्ढों में फेंक दिया, जहां पानी भरा था। एक ग्राीमण ने बताया कि मछलियों को गिरता देख सभी लोग हैरत में पड़ गए। उन्होंने बताया कि करीब 50 किलो तक मछलियां आसमान से गिरीं थीं, जिन्हें इकट्ठा करके गड्ढों और तालाब में छोड़ दिया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसा होता है। नदियों, तालाबों के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को भी उड़ा ले