पूर्वांचल
दीपावली पर मिलावटखोरी पर शिकंजा, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए 12 नमूने, 108 किलो मिलावटी खोया नष्ट
गाजीपुर। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे आगामी पर्वों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत 12 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए और जांच में मिलावट पाए जाने पर 108 किलो मिलावटी खोया नष्ट किया गया, जिसकी कीमत लगभग 32,400 रुपये आंकी गई है।
अभियान के दौरान महुआबाग स्थित “अग्रवाल स्वीट्स” से बूंदी का लड्डू, सुगर-फ्री काजू बर्फी और रसगुल्ले के नमूने लिए गए। वहीं ददरीघाट स्थित “श्री स्वीट” से खोया और बूंदी के लड्डू के नमूने लिए गए। सैदपुर-सादात रोड पर स्थित “जय मां काली स्वीट्स” से काजू कतली, छेना मिठाई, खीर कदम गोटी और मिक्स मिल्क के नमूने एकत्र किए गए। खोयामंडी में “काली स्वीट्स” से बर्फी और सुब्बा यादव के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना लिया गया। इसके अलावा गौसपुर बुजुर्गा में “अर्श ट्रेडर्स” से एच.बी. ब्रांड कुकीज का नमूना भी लिया गया।
सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ.प्र. भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत संबंधित प्रतिष्ठानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही उपजिलाधिकारी सैदपुर और सदर गाजीपुर के नेतृत्व में, सहायक आयुक्त (खाद्य) आर.सी. पांडेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र और अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने किया।